जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ CG Govt Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
"2025 CG Job Alert: Latest Government Vacancy in Chhattisgarh"
Job Details ........CGjobhub
विभाग का नाम (Department Name) –
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ....
पदों का नाम (Post Name) –
Office Assistant/Clerks 17,000/-
Office Peon (Munshi/Attendant) ....
पदों की संख्या Total No. of Posts –
.04...
Job Location – {All Chhattisgarh}
"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies 2025"
Important Time/Date
आवेदन कैसे करे Online/Offline Application Start –
....
2. पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें। CG Govt Job Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
3. आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला विधिक प्राधिकरण रायगढ (छ.ग.) में रखे गये ड्राप बॉक्स में सीधे जमा करेंगे या रजिस्टर्ड,पोस्ट, स्पीडपोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। Latest New CG Govt Vacancy 2025
4. आवेदन पत्र, कोरियर, ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
5. आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27.03.2025 की संख्या 05.00 बजे तक होगी।
6. आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27.03.2025 की संध्या 05.00 बजे के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
7. आवेदक, आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी व अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं होने पर यह माना जायेगा कि आवेदक के पास उक्त दस्तावेज नहीं है और आवेदक को अपात्र मान लिया जायेगा। आवेदक को अपात्र करने एवं आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चातवर्ती क्रम में प्रस्तुत किये गये दस्तावेज किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगे और तत्संबंध में कोई भी पत्राचार मान्य नहीं होगा। CG Govt Job Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
8. आवेदक आवेदन पत्र में स्वयं का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित स्व प्रमाणित रंगीन फोटो चस्पा करें तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड,वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें। CG Govt Job Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
9. अपूर्ण एवं बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र को निरस्त माना जायेगा।
10. आवेदक को चाहिये कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देश तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण भरें। आवेदन पत्र में त्रुटि तथा किसी भी प्रकार की अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर आवेदन पत्र चयन निरस्त किया जा सकेंगा।
11. विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारुप की प्रति जिला एवं सत्र न्यायालय, रायगढ़ की वेबसाईट https:// districts.ecourts.gov.in/raigarh से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित प्रारुप से भिन्न प्रारूप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किये जायेंगे। Latest New CG Govt Vacancy 2025
12. ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क के पद के लिए जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति तथा आफिस प्यून चपरासी के पद के लिए जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा माध्यमिक शाला परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें। CG Govt Job Naukri,Rojgar,Vacancy 2025
13. ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियुक्ति विभाग प्रमुख / प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रदत्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति, अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। यदि अनुमति अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न नहीं हुआ तो उनका चयन नहीं किया जा सकेगा।
14. अभ्यर्थी,आवेदन पत्र प्रेषित करने के पूर्व आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना सुनिश्चित कर लेवें अन्यथा बाद में आवेदन पत्र से भिन्न प्राप्त दस्तावेजों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा, साथ ही इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा। Latest New CG Govt Vacancy 2025
15. ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते है उन्हें प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य है।
16. प्रत्येक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में अपने समस्त शैक्षणिक, तकनीकी एवं व्यवसायिक योग्यता की स्पष्ट और संपूर्ण जानकारी देंगे तथा इस आशय का घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात किसी भी समय अभ्यर्थी की ओर से उच्च शैक्षणिक, तकनीकी अथवा व्यवसायिक योग्यता घोषित नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक, तकनीकी एवं व्यवसायिक योग्यता के संबंध में दी गई जानकारी अपूर्ण अथवा असत्य पायी जाती है तो चयन प्रकिया के किसी भी प्रकम पर अथवा नियुक्ति होने की स्थिति में नियुक्ति किसी भी समय पर निरस्त / समाप्त की जा सकेगी, साथ ही संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी। अभ्यर्थी की नियुक्ति के पश्चात उक्त तथ्य के ज्ञात होने पर अभ्यर्थी के ऐसे कृत्य को गंभीर कदाचरण माना जावेगा तथा केवल इसी आधार पर ही उसे बिना जांच के सेवा से पृथक किया जा सकेगा ।
17. आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखा हुए दो रजिस्टर्ड लिफाफा मय अभिस्वीकृति पत्र सहित 25-25 (पच्चीस-पच्चीस) रुपये का डाक टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रुप से संलग्न करें, यदि अभ्यर्थी द्वारा रजिस्टर्ड लिफाफा डाक टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता तो परीक्षा के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं होने की जिम्मेदारी कार्यालय की नहीं होगी। Latest New CG Govt Vacancy 2025
18. जिन अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र समय अवधि में कार्यालय में प्राप्त होगा, उन आवेदन पत्रों की भर्ती कमेटी, सब कमेटी द्वारा निर्धारित की गयी प्रक्रिया के अनुसार छटनी के पश्चात आवेदकों को रोल नंबर आबंटित किया जावेगा। आबंटित रोल नंबर, नाम, पिता/पति का नाम एवं पता सहित सूची, परीक्षा की तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी जिला एवं सत्र न्यायालय, रायगढ़ छत्तीसगढ़ की वेबसाईट https:// districts.ecourts.gov.in/raigarh पर अपलोड की जाएगी। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के सूचना बोर्ड पर भी योग्य उम्मीदवारों की सूची चस्पा की जाएगी तथा वेबसाईट में भी दी जावेगी। उम्मीदवार वेबसाईट से अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकेंगे।
19. यदि किसी कारण से अभ्यर्थी को परीक्षा की सूचना विलंब से प्राप्त होती है तो उसके लिए कार्यालय की जिम्मेदारी नहीं रहेगी। इस संबंध में अभ्यर्थी स्वयं सचेत रहे और कार्यालय के उक्त वेबसाईट का समयसमय पर अवलोकन करते रहें। Latest New CG Govt Vacancy 2025
20. विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
अंतिम तिथि Last Date of Application –
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27.03.2025 की संख्या 05.00 बजे तक होगी। ....
Chhattisgarh Latest Job Notification 2025
Eligibility Criteria
योग्यता Education Qualification –
.ऑफिस असिस्टेंट कलर्क पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :- Educational Qualification: Graduation. Basic word processing skills and the ability to operate computer and skills to feed data. • Good Typing speed with proper setting of petition. Ability to take dictation and prepare files for presentation in the Courts, File maintenance and processing knowledge....CG Vacancy 2025.
ऑफिस प्यून चपरासी पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :- माध्यमिक शाला (कक्षा आठवीं) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ऊम्र Age Limit –
आयु दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो।....
Experience –
....
"Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025: Rojgar Samachar Updates"
Pay Scale
वेतन Salary –
Office Assistant/Clerks 17,000/-
Office Peon (Munshi/Attendant) ....
"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"
Application Process
आवेदन करने की प्रक्रिया Application Process-online/offline/registered post
"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"
Application Fee आवेदन शुल्क
General – {....}
OBC – {....}
SC – {....}
ST – {....}
PWD – {....}
"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News"
Important Links
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है