महिला एवं बाल विकास विभाग Sakti CG Latest Govt Job Vacancy 2025
जिला सक्ती को संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा केन्द्र संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्ति उपरांत विज्ञापन प्रसारित किये जा रहे हैं।
Recruitment advertisement for operation of Sakhi One Stop Center: Office of District Women and Child Development Officer District Sakti (CG)
उक्त पदों हेतु आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 15. 02.2025 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती ( जेठा रीपा भवन लवसरा रोड सक्ती) में संचालित है के पते पर आमंत्रित किये जाते हैं.
"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"
कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती (छ.ग.)
Chhattisgarh Govt New Job Post 2025: Get Job Alerts Now
- केन्द्र प्रशासक
- साईको सोशल काउंसलर
- कंसवर्कर
- पैरा लीगल कार्मिक / वकील
- पैरा मेडिकल कार्मिक
- कार्यालय सहायक
- बहुउदेशीय कर्मचारी / रसोईया
- सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड
अंतिम तिथि
दिनांक 15. 02.2025 सायं 05:00 बजे तक
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप सभी विभाग की और से जरी विज्ञापन को नीचे डाउनलोड कर सकते है
Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु चयन किये जाने वाले वर्ष के 01 जनवरी को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।
आयु के सत्यापन / समर्थन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या कक्षा 8वीं, 10वीं की अंक सूची, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जायेगा।
"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"
पदों पर अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण-पत्र ही मान्य किए जायेंगे ।
आरक्षित वर्ग हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
CG Govt Job 2025
"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News5
सखी वन स्टॉप सेंटर अत्यंत संवेदनशील प्रकृति का कार्य है, अतः चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति के पूर्व पुलिस द्वारा पृष्ठभूमि का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा तथा पदभार ग्रहण करने के समय तदसंबंधी प्रमाण-पत्र कार्यालय को देना होगा। आवेदन करते समय भी आवेदक को गैर सिद्ध दोष प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।CG Vacancy 2025
सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्य की प्रकृति संवेदनशील तथा पीड़ितों की गोपनियता की दृष्टि से कानूनन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। चयनित अभ्यर्थी को सेवा में उपस्थित होने के उपरांत कार्य से संबंधित समस्त विषय, पीड़ितो / प्रकरणों से संबंधित विषयवस्तु एवं डाटा की गोपनियता बनाए रखना अनिवार्य होगा एवं तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत किया जाना होगा एवं उल्लंघन पाए जाने पर सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies"
कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा / होगी।चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को रू. 50/- के स्टॉम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
Chhattisgarh Latest Job Notification 2025
उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति / पत्नी जीवित हो, पात्र नहीं होगा / होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है अर्थात् यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंध से सकता है।आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची व अन्य दस्तावेज़ राजपत्रित अधिकारी / स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए ।
"CG New Job Post 2025: Latest Government Recruitment Updates"
अनुभव के संबंध में अभ्यर्थी को संबंधित संस्था के नियोक्ता द्वारा जारी पूर्णकालिक कार्यानुभव राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। अनुभद प्रमाण-पत्र की प्रमाणिकता का परीक्षण अनिवार्यतः किया जावेआवेदक द्वारा आवेदन में दिए गए अनुभव को मान्य करने के संबंध में नियुक्ति अधिकारी जिला कलेक्टर का निर्णय ही अंतिम होगा।
CG Rojgar Samachar 2025
किसी भी प्रकार का स्वैच्छिक सेवा का प्रमाण-पत्र अनुभव के रूप में मान्य नहीं किया जावेगा।शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन पत्र को नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा।
अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे। निर्धारित योग्यता ना रखने वाले उम्मीदवार कृपया आवेदन ना करें।
अन्य विभागों से जारी भर्ती विज्ञापन
"Chhattisgarh Job Alert 2025: Upcoming Government Vacancies"
Latest CG health Govt Job Vacancy Recruitment 2025 5वी से स्नातक
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है