इस महीने जारी हुए भर्ती विज्ञापन

CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025,CG Vyapam,Teacher,12th,5th,8th pass,CG health 

क्र.

विभाग का नाम / click and go to full details

अंतिम तिथि

1


चपरासी के 353 पदों पर बड़ी भर्ती 2025

 Upcoming CG Govt job vacancy Recruitment sarkari naukari rojgar samachar 2025

2

96 पदों बड़ी भर्ती

 CG Upcoming govt Vacancies 2025

3

Guest Lecturer CG Latest GOVT Job Vacancy 2025 Recruitment

 15.01.2025

4

National Health Mission CG Latest Govt Job Vacancy 2025 12th

 14.01.2025

5

walk in interview कुल पद 400

07.01.2025, 08.01.2025, 09.01.2025 15.01.2025 

6

 बलौदाबाजार-भाटापारा  

20.01.2025

7

स्वास्थ्य विभाग में 185 पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन 15.01.2025 से 04.02.2025 online

8

 

 

9

 

 

10

 

 

11

 

 

12

 

 

13

 

 

14

 

 

15

 

 

 

Latest CG health Govt Job Vacancy Recruitment 2025 5वी से स्नातक

राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025,CG Vyapam,Teacher,12th,5th,8th pass,CG health Latest CG health Govt Job Vacancy Recruitment 2025 5वी से स्नातक Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025,CG Vyapam,Teacher,12th,5th,8th pass,CG health


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार आवेदन दिनांक 15.01.2025 से 04.02.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक विभागीय वेबसाईट https://govthealth.cg.gov.in/RecRaipur Cont2025 पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है। 


"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"

विभाग का नाम 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 

जिला रायपुर (छ. ग.) 


पदों का विवरण

Total 

185 


शैक्षणिक योग्यता
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन (pdf) हमारे Whatsapp Grup से या निचे DOWNLOND पर क्लिक कर के कर सकते है 

 Chhattisgarh Govt New Job Post 2025: Get Job Alerts Now

टीप :- पदवार रिक्तियों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है। Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025

विज्ञापन की विस्तृत जानकारी रायपुर जिले की वेबसाईट www.raipur.gov.in में देखा किया जा सकता है ।
आवेदन संबंधी दिशा निर्देश :-  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
1. यह पद पूर्णतः संविदा आधारित है, संविदा भर्ती के संबंध में आरक्षण व अन्य शर्ते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के नियम एवं शर्तों के अनुसार लागू होंगे ।
2. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा संबंधित जिले का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025

3. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
4. एक से अधिक पदों में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदनकरना होगा ।
5. उपरोक्त विज्ञापित पदों हेतु अनुभव शासकीय संस्थान, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं का ही मान्य होगा । अनुभव आवेदित पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र / समान कार्य प्रकृति का होना अनिवार्य है। अनुभव प्रमाण पत्र में किसी प्रकार का ओवरराईटिंग / त्रुटिपूर्ण होने की स्थिति में अमान्य कर दिया जावेगा ।
5.1 आवेदित पद से संबंधित कार्यानुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 02 अंक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी को पद से संबंधित कार्यानुभव प्रतिवर्ष के मान से 03 अंक, अधिकतम 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जावेगा ।  CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"

5.2 सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांकएफ 9-33/2021/1/ 5 दिनांक 17.09.2021 के द्वारा गठित समिति के अनुशंसा के आधार पर छ.ग. राज्य शासन के निर्णयानुसार कोरोना वैशविक महामारी के दौरान छ.ग. राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्था में एवं 06 माह तक सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु 10 अंक बोनस अंकों का लाभ दिया जावेगा ।
6. शासकीय / अर्द्धशासकीय / निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को संबंधित संस्थानों के नियोक्ताके अनापत्ति प्रमाण पत्र साहित प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
7. प्रशासनिक कारणों से अधिसूचित रिक्तियों में बदलाव किया जा सकता है। पदों की संख्या घटाई / बढ़ाई जा सकती है अथवा विज्ञापन निरस्त भी किया जा सकता है।CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

CG Govt Job 2025

8. चयन के उपरांत किसी आवेदक के द्वारा प्रस्तुत कोई जानकारी असत्य पाई जाती है, तो की गई नियुक्ति तत्काल निरस्त कर दी जावेगी साथ ही संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
9. आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्रों का सत्यापन जिला मुख्यालय में की जावेगी । जिसमें शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों को कोई व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा । Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
10. विज्ञापन की तिथि में समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हतायें पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पर
विचार नहीं किया जावेगा ।  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
11. उक्त भर्ती प्रक्रिया में आवेदकों के योग्यता के आधार पर पात्र अपात्र करने का अधिकार जिला स्तरीय चयन समिति का होगा।CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025
12. अपूर्ण आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा । जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी ।

"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News5

आयु सीमा :-
1. संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी।
2. आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जायेगी।संविदा अवधि एवं संविदा नियम :
1. संविदा सेवा की अवधि नियुक्ति दिनांक से 31 मार्च 2025 तक के लिये होगी। जो कि प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों/अधिकारियों का वार्षिक कार्यमूल्यांकन कर अनुसंशा, संविदा सेवा की निरंतरता का निर्धारण किया जा सकेगा।
2. संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय या अन्य राशि प्रावधानित ROP अनुसार देय
होगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा ।

  CG Vacancy 2025

चयन की प्रक्रिया :-
1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.raipur.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नही दी जावेगी । CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025
2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा ।
स्क्रीनिंग / साक्षात्कार लिये जाने हेतु अभ्यर्थियों की संख्या कुल विज्ञापित रिक्त पद का 10 गुना कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 5 गुना

"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies"

3. आवेदन प्रारूप के साथ एवं कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के समय मूल दस्तावेजों एवं एक स्व-प्रमाणित प्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।
5वीं की अंकसूची । (सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पद हेतु तथा जन्मतिथि प्रमाण हेतु अन्य दस्तावेज)
● 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि प्रमाण हेतु । Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
√ 12वीं की अंकसूची ।  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
● निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची ।
√ निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची ।
● छ.ग. काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है संलग्न करना अनिवार्यहै ।
जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में जारी स्थायी दिव्यांगता प्रमाण पत्र |
● सक्षम अधिकारी द्वारा वैध जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
छ.ग. राज्य का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र ।
● संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो ( अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नही होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा ।) CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025
√ पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि ।)
4. उपरोक्त समस्त दस्तावेज प्रस्तुत ना करने एवं परीक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपरान्त किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु प्रवीण्य सूची :-  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
1. अंतिम चयन सूची निम्न आधार पर बनायी जावेगी :-

Chhattisgarh Latest Job Notification 2025

• शैक्षणिक योग्यता
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षो के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 65 प्रतिशत । ए.एन.एम. / जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों के लिये शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत का 60 प्रतिशत ।
के लिए अनुभव के 4 अंक प्रतिवर्ष  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
• अनुभव
अधिकतम 10/15 अंक, एन.एच.एम. में कार्यरत् अभ्यर्थियों को अधिकतम 15 अंक ( प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 03 अंक ) तथा अन्य अभ्यर्थियों को अधिकतम 10 अंक (प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 02 अंक ) | ANM/GNM नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों अधिकतम 20 अंक दिया जाना प्रावधानित है। अनुभव पद
• लिखित / कौशल / साक्षात्कार परीक्षा 20 अंक बेस्ड / स्कील टेस्ट / साक्षात्कार आदि के स्वरूप कौशल परीक्षा ली जावेगी । Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
अनुरूप ही मान्य होगा। CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

"CG New Job Post 2025: Latest Government Recruitment Updates"

(पद के अनुरूप लिखित / कम्प्युटर
• अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित कुल अंकों (20 अंक) का 30 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा तथा अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व के लिए विज्ञापित रिक्तियों में इन वर्गों के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 20 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यार्थी को अपात्र माना जावेगा 

CG Rojgar Samachar 2025

पद क्रमांक 13, 14 एवं 22 हेतु शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के 85 प्रतिशत लिया जावेगा तथा अनुभव हेतु 10 / 15 (अधिकतम 05 वर्ष के लिए NHM में कार्यरत अभ्यार्थियों को अधिकतम 15 अंक प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक अन्य अभ्यार्थियों हेतु अधिकतम 10 अंक प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक )  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
टीप :- छ.ग. शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं 06 माह तक सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु 10 बोनस अंकों का लाभ दिया जावेगा ।
एक से अधिक प्रकार के अनुभवों में अधिकतम अंक वाले अनुभव का लाभ दिया जावेगा ।
1. कौशल परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के अंक के योग के आधार पर अभ्यर्थियों को मेरिटक्रम अनसुार आमंत्रित किया जावेगा । CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

"Chhattisgarh Rojgar Samachar 2025: Latest Job Alerts for CG Govt"

2. अंतिम चयन सूची शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के अंक एवं लिखित / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के अंक के योग के आधार मेरिटक्रम अनुसार तैयार किया जावेगा । यदि चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी उपस्थित नही होता है, तो उनकी दावेदारी निरस्त कर दी जावेगी ।
3. प्रतीक्षा सूची हेतु कुल स्वीकृत पद के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 25 से 50 पदों हेतु 150 प्रतिशत एवं 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेगा। ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरें जा सके Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
4. अंतिम चयन सूची व प्रतीक्षा सूची की वैधता प्रकाशन तिथि से आगामी न्यूनतम एक वर्ष तक वैधरहेगी ।
1. अनुभव 10 / 15 अंक संबंधित पदों के ही मान्य किये जावेंगे। (एन. एच. एम. छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को (प्रत्येक वर्ष हेतु 3 अंक ) अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यर्थियों को ( प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक) अधिकतम 10 अंक) ।  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025

Latest CG Recruitment Notifications 2025

2. अनुभव प्रमाणपत्र ( आवेदित पद से संबंधित ) केवल शासकीय अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थाओं का ही मान्य होगे । पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यार्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगे। निशुल्क सेवा अथवा शासकीय निधि से भुगतान नहीं किये गए पदों के अनुभव अंक मान्य नहीं किये जायेगा | अनुभव / अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित पद का नियोक्ता अधिकारी द्वारा जारी नियुक्ति आदेश तथा वेतनमान की प्रति देना अनिवार्य होगा अन्यथा अनुभव का अंक अमान्य किया जायेगा ।

"CG Govt Recruitment 2025: Easy Guide to Apply for Sarkari Jobs"

3. कोरोना वैशविक महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं एक वर्ष में 06 माह तक सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को 10 बोनस अंक दिया जाना है एवं सामान्य स्थित में नियुक्त संविदा (अनियमित) कर्मचारी है उन्हें अनुभव के अधिकतम 15 अंक तक दिया जाना है। इस प्रकार एक ही कर्मचारी को दोनो अनुभव के अंक नहीं दिया जावेगा । (जिन्हे शासकीय मद से सेवा अवधि का मानदेय दिया गया है) ।  CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

CG New Job Post 2024 for 12th Pass Sarkari Naukri

4. विज्ञापित पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूर्ण होने के उपरांत ही किये गए कार्यों का कार्य अनुभव मान्य किया जावेगा ।  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
5. आवेदक द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र में जारीकर्ता कार्यालय का वैद्य ई-मेल आईडी तथा दूरभाष संख्या अंकित होना अनिवर्य है । CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

"Latest CG Govt Job Vacancies 2025: How to Apply for Sarkari Naukri"

भर्ती के संबंध में सामान्य शर्ते एवं दिशा-निर्देश :-

1. ऑनलाइन आवेदन करने हेतु रायपुर जिले की वेबसाइट raipur.gov.in में जाकर आवेदन करें । 2. अभ्यार्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें तत्पश्चात् पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड अभ्यार्थी के मोबाईल पर प्राप्त होगा, पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें |
Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
3. आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करें।

4. आवेदन करने के पश्चात् सबमीट (Submit) कर आवेदन का प्रिंट निकालकर आवेदन स्वयं हस्ताक्षरकरके अनिवार्य रूप से अपलोड करें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जावेगा ।

5. हस्ताक्षरित आवेदन अपलोड करने के पश्चात् पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखें, जिसे दस्तावेज सत्यापन में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025
Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
6. उम्मीद्वारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाना होगा, जिसमें समस्त दस्तावेज, (शैक्षणिक, जाति, निवास पंजीयन, दिव्यांगता) वर्तमान में अपलोड नहीं करना होगा। चयन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज परीक्षण में आवेदकों के समस्तदस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किया जावेगा ।  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025

7. ऑनलाइन भरे हुए आवेदन में तथा दस्तावेजों के परीक्षण के समय समानता नहीं पाये जाने पर किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए आवेदक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे | त्रुटि पाये जाने की अवस्था में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी अथवा अभ्यार्थी का आवेदन निरस्त किया जा सकता है, जिसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

8. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी । इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।

9. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है, उस संस्था का यू.जी.सी., ए.आई.सी.टी.ई. एवं संबंधित काउंसिल से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है । CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

10. जिन पदों की शैक्षणिक योग्यता या अंकसूची में ग्रेड अंकित है, ऐसे अभ्यर्थियों को अपने शिक्षण संस्थान के सक्षम अधिकारी के द्वारा प्राप्तांक एवं पूर्णांक की गणना अंकों में कराकर ऑनलाईन आवेदन में अंकित किया जाना अनिवार्य है ।  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025

11. विज्ञापन में प्रकाशित शैक्षणिक योग्यता के क्रम के अनुसार भर्ती में चयन हेतु प्राथमिकता दी जावेगी। यदि 02 या 02 से अधिक आवेदकों के कुल प्राप्तांक समान हो जाते है तो उनके चयन की प्राथमिकता क्रम निम्नानुसार होगा CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025
1. शैक्षणिक योग्यता का भारांश अंक

2. कौशल परीक्षा के अंक

3. आयु (अधिक आयु वाले आवेदकों को प्राथमिकता दिया जावेगा )

12. दावापत्ति के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा अतिरिक्त / पूरक दस्तावेज अलग से स्वीकार नही किया जावेगा एवं दावापत्ति की अंतिम तिथि पश्चात् किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। साथ ही अपना पहचान पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।

13. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025


14. दिव्यांगजनों का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र ही मान्य होगा ।

15. शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत् अभ्यर्थियों को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है । CG Latest GOVT Job Vacancy Recruitment 2025

16. शासन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा भर्ती पर लागू होने वाले, समय-समय पर जारी निर्देश लागू होंगे ।

17. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत उक्त नियुक्ति एवं चयन की प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय,

नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अधीन होगी ।

18. भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला स्तरीय चयन समिति का होगा। जो सर्वमान्य होगा ।  Sarkari Naukri,Rojgar Samachar 2025


Download File 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area