National Health Mission CG Latest Govt Job Vacancy 2025 12th pass
"CG Govt Vacancy 2025: Latest Chhattisgarh Government Job Updates"
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी
जिला - बेमेतरा (छ.ग.)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई
NATIONAL HEALTH राष्ट्रीय स्वास् PM MISSION
संविदा पदों पर नियुक्ति किये जाने वाले पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
रिक्तियों का विवरण
1.MO- AYUSH (RBSK)
2.District Manager-Data (IDSP)
3.ANM (RBSK)
Chhattisgarh Govt New Job Post 2025: Get Job Alerts Now
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
पदों के अनुसार भिन्न भिन्न
1 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची
2 स्नातक एवं स्नातकोत्तर / अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों की अंकसूची
3 संबंधित डिग्री
4 संबंधित कौंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
5. सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
6 मूल निवास प्रमाण पत्र
7 दिव्यांगता / निःशक्तता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
8 पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आई.डी. / ड्राईविंग लाईसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पता एवं फोटो हो)
9 अनुभव प्रमाण पत्र - अनुभव प्रमाण पत्र केवल केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम / शासकीय / अर्द्धशासकीय पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रति पूर्ण वर्ष के मान से अंक दिये जाएंगे ।
10 अनुभव प्रमाण पत्र ( अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।)
11 अनापत्ति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
12 अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो तो)
"Chhattisgarh Government Recruitment 2025: Apply for Sarkari Naukri"
मानदेय
12000-25000 तक
आवेदन पत्र के संबंध में
Chhattisgarh Sarkari Naukri 2025
विज्ञापन से संबंधित समस्त दिशा निर्देश जिले की वेबसाइट www.bemetara.gov.in में उपलब्ध है। आवेदन दिनांक 14 जनवरी 2024 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिगनल चौक के पास, बेमेतरा, जिला - बेमेतरा (छ.ग.) में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे । किसी भी अन्य माध्यम एवं निर्धारित समय उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकर नहीं किये जायेंगे। डाक विलंब के लिये विभाग की कोई जिम्मेदारी नही होगी ।
विज्ञापित संविदा पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
विज्ञापित पदों की संख्या में बैकलॉग पद शामिल हैं।
"CG Job Alert 2025: New Government Job Posts in Chhattisgarh"
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किये जायेंगे तथा त्रुटिपूर्ण अथवा अपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जावेंगें । आवेदन आमंत्रित निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व समस्त दस्तावेजों का पूर्ण होना आवश्यक है, अन्यथा उक्त दस्तावेज मान्य नही किया जावेगा ।
आवेदक आवेदन पत्र में दिये गये सभी दिशा-निर्देशो का अवलोकन कर / देख समझ कर सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे। यदि आवेदन पत्र कोई भी जानकारी अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी त्रुटि अथवा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना किसी पूर्व सूचना के आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।
CG Govt Job 2025
आवेदन के साथ अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता / वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष (समस्त वर्षो ) की पूर्ण अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति सलंग्न किया जाना अनिवार्य है ।
उक्त भर्ती प्रक्रिया में किसी भी स्तर में आवेदकों की योग्यता के आधार पर पात्र / अपात्र करने का अधिकार जिला स्तरीय चयन समिति का होगा ।
"Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News5
आयु सीमा -
—
01 जनवरी 2024 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 से की जावेगी । इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है ।
संविदा भर्ती हेतु अन्य शर्तें एवं नियम मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ. ग. द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के सभी नियम व शर्तों तथा समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देश लागू होंगे।
CG Vacancy 2025
आवेदन शुल्क का विवरण-
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के संबंध में राज्य शासन के सचिव छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के संबंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10 - 2 / 2022 / एक (एक) दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नही लिया जायेगा ।
अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भुगतान हेतु NON NRHM OTHER FUND BEMETARA के नाम पर बना हुआ डिमाण्ड ड्राफ्ट (डी.डी.) जमा करना होगा जो एच.डी.एफ.सी. बैंक, बेमेतरा शाखा में देय होगा ।
आवेदन शुल्क की मूल डी. डी. संलग्न करना अनिवार्य होगा जो Non-Refundable ( वापसी योग्य) नही होगा । छायाप्राति संलग्न होने अथवा आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं होने की स्थिति में आवेदन स्वतः ही निरस्त माना जावेगा ।
"Sarkari Naukri in CG 2025: Upcoming Chhattisgarh Govt Vacancies"
आवेदक एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं, किन्तु अलग-अलग लिफाफे में अगल-अलग पदों हेतु आवेदन किया जाना होगा।
लिफाफे के ऊपर पदनाम पद क्रमांक स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। एक ही लिफाफे में एक से अधिक आवेदन होने पर उक्त आवेदन अमान्य माना जावेगा ।
आवेदन शुल्क आवेदित समस्त पदों में उच्च वेतन के अनुरूप एक बार ही देय होगा । उच्च वेतन वाले आवेदन में डी. डी. की मूल प्रति एवं अन्य आवेदनों में डी.डी. की छायाप्रति संलग्न किया जाना होगा।
Chhattisgarh Latest Job Notification 2025
चयन प्रक्रिया-
प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य निर्देशों का प्रकाशन एवं समस्त प्रक्रिया से संबंधित सूचना विभागीय वेबसाईट www.bemetara.gov.in कार्यालयीन सूचना पटल एवं सक्षिप्त सूचना समाचर पत्र में पृथक से प्रकाशित किया जावेगा ।
समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी । अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जायेगी ।
"CG New Job Post 2025: Latest Government Recruitment Updates"
दावा आपत्ति किये जाने हेतु निश्चित तिथि निर्धारित किया जायेगा निर्धारित तिथि में अभ्यार्थि प्रकाशित सूची में अभ्यार्थियों से संबंधित (नाम, पता, जाति वर्ग शैक्षणिक योग्यता का अंक एवं अन्य) लिपिकीय त्रुटियों होने पर अभ्यार्थी द्वारा आपत्ति किये जाने पर निराकरण किया जावेगा । दावा आपत्ति हेतु निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति किये जाने पर उक्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जावेगा ।
CG Rojgar Samachar 2025
प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन तथा लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगाः-
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है