इस महीने जारी हुए भर्ती विज्ञापन

CG Latest GOVT Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar Samachar,CG Vacancy 2025. Vyapam Teacher 12th, 5th, 8th pass,Teacher,Peon,CG Upcoming Vacancy CG New Job Alert 2025

क्र.

विभाग का नाम

अंतिम तिथि

Download लिंक

1

  College_ पास _बम्पर _भर्ती Online form_No fees

  08.04.2025

Dowlond PDF

2

 कबीरधाम (PMAY-G) CG Computer Operator

07.04.2025

Dowlond PDF

3

पंचायत-संचालनालय-छत्तीसगढ़

15.04.2025  

Dowlond PDF

4

सभी भर्ती  Click

6

पंचायत जांजगीर-चांपा CG Govt Job Vacancy 2025

09.04.2025  

Dowlond PDF

7

 

8

बलरामपुर CG Govt Recruitment 2025

07.04.2025

Dowlond PDF

सभी भर्ती को देखने के लिए Click करे 

 


Walk in Interview स्वास्थ्य विभाग में CG Govt Job Vacancy News 2025

Walk-in-interview

CG Latest GOVT Job Recruitment,Sarkari Naukri,Rojgar Samachar,CG Vacancy 2025. Vyapam Teacher 12th, 5th, 8th pass


कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ0ग0) 

संविदा भर्ती संक्षिप्त विज्ञप्तिः:-- ALL NEW Latest Chhattisgarh government job Recruitment,ROJGAR SAMACHAR,vacancy,12th pass job alert notifications CGjobhub 2024-25

(वर्चुवल इन्टरव्यू) 

जिला खनिज संस्थान न्यास निधी (डीएमएफ) मद से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य सस्थाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालन हेतु ......

Rojgar Samachar 2025: Chhattisgarh Sarkari Job News

वर्चुवल इन्टरव्यू तिथि 

28.12.2024 दिन शनिवार प्रातः 10:00 बजे तक 28.12.2024 दिन शनिवार प्रातः 11:00 बजे से 

(उपरोक्त समस्त पदों की भर्ती पूर्ण होने तक प्रत्येक शनिवार को प्रातः 11:00 बजे वर्चुवल इन्टरव्यू जारी रहेगा ) 

  CG Vacancy 2025

पदों का विवरण

05 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं 04 चिकित्सा अधिकारीयों के पद पर संविदा अन्तर्गत पात्रता रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए संक्षिप्त विज्ञप्ति (वर्चुवल इन्टरव्यू) के माध्यम से चयन किया जाना है । 


1. डर्मेटोलॉजिस्ट 

2.पैथॉलाजिस्ट विशेषज्ञ 

3.शिशु रोग विशेषज्ञ 

4.चिकित्सा अधिकारी 

5.ई.एन.टी. विशेषज्ञ 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 

"CG New Job Post 2025: Latest Government Recruitment Updates"

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, नियम एवं शर्ते :- 

1. संविदा नियुक्ति शासन द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में निहित शर्तो के अनुसार की जावेगी । 

2. परिस्थिति वश आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों की संख्या में कर्मी या वृद्वि अथवा विज्ञापन का पूर्णतः/ आंशिक निरस्त किया जा सकता है। 

3. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है । 

4. अभ्यर्थिओं को चयन पश्चात उपस्थिति के बाद तीन माह के अन्दर छत्तीसगढ मेडिकल कांउसिल पंजीयन करना अनिवार्य है। 

CG Rojgar Samachar 2025

5. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। किसी भी समय एक माह पूर्व नोटिस नियुक्तिकर्ता अधिकारी को देकर या नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा उम्मीदवार को देकर छत्तीसगढ़ (शासकीय एवं अर्ध स्थाई) नियम 60 के नियम 12 के अन्तर्गत सेवा समाप्त की जा सकती है। तथा एक माह सूचना दिये बगैर यदि वे अपनी अस्थाई सेवा छोड़ना चाहते हों तो एक माह का वेतन तथा भत्ता या ऐसी अवधी का वेतन जो एक माह नोटिस की अवधि से कम नही हो देनाहोगा । 

"Chhattisgarh Rojgar Samachar 2025: Latest Job Alerts for CG Govt"

6. संविदा नियुक्ति हेतु चिकित्सा विशेषज्ञों हेतु मानदेय प्रतिमाह एकमुश्त वेतन 3,00,000/- (शब्दों में:- तीन लाख रूपये मात्र) एवं चिकित्सा अधिकारी हेतु मानदेय प्रतिमाह 1,20,000 / - ( शब्दों में:- एक लाख बीस हजार रूपये) की पात्रता होगी। मानदेय के अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा । 

7. संविदा नियुक्ति के पश्चात छः माह का अनुबंध भरना होगा । अन्यथा 5,00,000/- ( शब्दों में:- पांच लाख रूपये) वसूली की जायेगी । 

"CG Govt Recruitment 2025: Easy Guide to Apply for Sarkari Jobs"

8. सेवा समाप्ति के बाद कर्मियों को किसी भी प्रकार की पेंशन भत्ता व अन्य राशि नही दी जावेगी | 

9. किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में कदाचरण के आरोप में हटाये गये ब्लेक लिस्ट अथवा कार्य क्षमता पूर्वक नही करने के कारण सेवा वृद्धि नही किये गये व्यक्ति / अभ्यर्थी चयन के पात्र नहीं होगें । 

10. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपना नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन में सलंग्न करना अनिवार्य है। 

CG New Job Post 2024 for 12th Pass Sarkari Naukri

11. कार्य असंतोषजनक व कदाचार मे लिप्त पाये जाने पर तत्काल सेवा समाप्त की जा सकेगी। 

12. संविदा नियुक्ति के पश्चात् राज्य शासन के नियमित पदों पर कोई दावेदारी मान्य नहीं की जावेगी । 

13. सेवा अवधि के दौरान सेवा अवधि की समाप्ति पश्चात् किसी प्रकार से दावा आपत्ति कि पात्रता नहीं होगी । 

Sarkari Naukri 2024 in CG Govt Departments Latest Updates

14. कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् नियुक्ति कर्मचारी को पदस्थापना स्थान पर ही मुख्यालय बनाकर निवास करना होगा। किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय के अतिरिक्त अन्यत्र स्थानों से आना-जाना अनुमत्य नही होगा तथा ऐसा पाये जाने पर सेवाएं समाप्त की जा सकेगी। 

15. इन नियमों के अधीन नियुक्त व्यक्ति को किसी प्रकार के स्थानांतरण के हकदार नही होगें । 

16. नेगोशिएबल मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की प्रोत्साहन राशि / सी. आर. एम. सी की राशि देय नही होगी । 

"Latest CG Govt Job Vacancies 2025: How to Apply for Sarkari Naukri"

17. शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थान में संबंधित कार्यक्षेत्र का अनुभव को ही मान्य किया जायेगा । 18. चयन समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा । 

19. उपरोक्त रिक्त पदों पर चयन कलेक्टर महोदय जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा द्वारा अनुमोदन उपरान्त गठित चयन समिति द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अधीन किया जावेगा । 

"CG Govt Recruitment 2025: New Sarkari Naukri Opportunities"

20. अभ्यार्थियों द्वारा कार्यभार ग्रहण करते समय जिला मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य उपयुक्तत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। प्रमाण-पत्र अनफिट होने की स्थिति में नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी। 

21. अवकाश एंव अन्य सुविधायें संविदा नियम वर्ष 2012 के नियमों के अनुरूप दी जावेगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला - दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ.ग.)

Download File 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area