Swami Atmanand CG Job 12th pass New Vacancy recruitment 2024
CG Job Alert
विद्यालयवार रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हता (योग्यता ) रखने वाले इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से दिनांक 12.11.2024 से 26.11.2024 की रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in में दर्शित Google Form के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।
सीजी वैकेंसी 2024
निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा । आवेदन केवल ऑनलाईन
स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे |
c.g. govt jobs in chhattisgarh
भर्ती के संबंध में दिशा निर्देश एवं शर्ते :-
1. पदों की संख्या परिवर्तनीय होगी।
2. अभ्यर्थी को छ.ग. का मूल निवासीहोना अनिवार्य है सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
3. अभ्यर्थियों को एक से अधिक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा ।
4. अभ्यर्थियों द्वारा कोरबा जिले के वेबसाईट https://korba.gov.in में दर्शित गूगल फार्म के माध्यम से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पद हेतु आवेदन दिनांक 26.11.2024 को रात्रि 11.59 बजे तक आमंत्रित किये जाते है । गुगल फार्म के द्वारा किया गया आवेदन ही मान्य होगा
छत्तीसगढ़ जिला भर्ती
। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन अमान्य है।
5. (1) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पम्पहाउस (2) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल हरदीबाजार ( 3 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पाली (4) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल करतला (5) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल कटघोरा (6) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पोड़ीउपरोड़ा
cg.gov.in vacancy
( 7 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल कोरबी (8) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पसान ( 9 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बालको ( 10 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल तिलकेजा ( 11 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल जमनीपाली (12) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल गोपालपुर ( 13 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल कुसमुण्डा ( 14 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दीपका ( 15 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बांकीमोंगरा की समिति पृथक-पृथक है तथा प्रत्येक के लिए पृथक-पृथक आरक्षण लागू होगा ।
CG Govt Job 12th pass
6. संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार की जावेगी ।
7. संविदा नियुक्ति पदों पर की गईनियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। शासन / समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पृथक की जा सकता है।
8. व्याख्याता हिन्दी एवं संस्कृत केपद को छोड़कर आवेदक सुनिश्चित करें कि उनकी कक्षा 10वीं एवं समस्त उच्चतर कक्षाए अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है अगर अभ्यर्थी की कक्षा 10वीं से समस्त उच्चतर योग्यता तक किसी भी कक्षा में माध्यम अंग्रेजी नहीं होगा तो अभ्यर्थी को अपात्र कर दिया जायेगा ।
New Vacancy in Chhattisgarh
9. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
10. संविदा नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 नवम्बर 2024 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर को छोड़कर) महिलाओ, निःशक्तजन, शासकीय कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा किन्तु सभी देय छूटो को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।
Cg job recruitment 2024 12th pass
11. अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक
एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य
होगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में
किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नही किया जावेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी को
साक्षात्कार / चयन हेतु अपात्र किया जा सकेगा। आवेदक यह सुनिश्चित कर ले कि आवेदन
की अंतिम तिथि के पूर्व समस्त योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध हो।
c.g. govt jobs in chhattisgarh
12. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिसूचित संविदा भर्ती नियम एफ-9-01/2012/1-3 दिनांक 31 दिसम्बर 2012 एवं संशोधित दिनांक 30 दिसम्बर 2019 नियोक्ता एवं नियुक्त कर्मचारी केलिए लागु होगा ।
13. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिसूचित संविदा भर्ती नियम 2012 के तहत अधिसूचित अवकाश नियम नियुक्त
संविदा कर्मचारी के लिये लागू होगा। |
14. संविदा कर्मचारी को संविदा अवधि में पेंशन, मृत्यु लाभ या अन्य कोई भी लाभ जो छ. ग. शासन के नियमित कर्मचारी को प्राप्त है, की पात्रता नहीं होगी।
15. विज्ञापित पदों की संख्या घटाई बढ़ाई अथवा पर्याप्त कारण से विज्ञापन निरस्त भी किया जा सकता है।
CG Job Alert
16. नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान
वाद-विवाद की स्थिति मे चयन समिति का निर्णय अंतिम, सर्वमान्य एवं बंधनकारी होगा ।
17. अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन
मान्य नहीं किये जावेंगे। इस संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी ।
18. भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी
19. राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत सोसायटी विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी जो सर्वमान्य व सभी के लिए बंधनकारी होगा।
Sarkari naukri cg job vacancy 2024
20. अनुसूचित जाति / अनु. जन जाति अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर को छोड़कर) के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के समय संलग्न करना आवश्यक है । प्रमाण पत्र
के अभाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना संभव नही होगा। आवश्यक होने पर चयन समिति प्रमाण पत्र की वैधता की जॉच करा सकती है ।
21. शिक्षक पद हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा पूर्व माध्यमिक स्तर एवं सहायक शिक्षक पद हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
Cg job vacancy 2024 12th pass
22. अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा नही करेगा
23. व्याख्याता हिन्दी, संस्कृत, सहा. ग्रेड - 02 एवं सहा. ग्रेड - 03 के पद हेतु अंग्रेजी माध्यम की अनिवार्यता नही रहेगी। उक्त पदों के अतिरिक्त अन्य सभी पदों हेतु कक्षा 10वीं एवं उच्चतर सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है ।
24. अभ्यर्थियों की चयन सूची प्रकाशन दिनांक से 01 वर्ष हेतु मान्य होगी।
25. चयनित अभ्यर्थियों को किसी भी सेजेस विद्यालय में संविदा आधार पर नियुक्त किया जावेगा इस संबंध में कोई भी दावेदारी
अमान्य की जावेगी ।
Chhattisgarh cg job recruitment 2024 apply online /last date/post name
Cg job vacancy 2024 apply online
ऑनलाईन आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश :-
- ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. (जैसे - xyz@gmail.com) होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए लैपटॉप / डेस्कटॉप में google crome का उपयोग करें ।
New Vacancy in Chhattisgarh 2024
ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी द्वारा अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें। आवेदक अपने दस्तावेज के आधार पर ही google form भरे। आवेदक यह सुनिश्चित करे कि किसी प्रकार की डाटा एन्ट्री संबंधी त्रुटि नही हो । त्रुटि होने पर आवेदन अमान्य किया जावेगा ।
- ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट http://korba.gov.in पर जावें ।
- जिले के वेबसाईट में आवेदन फार्म भरने के लिए निम्नानुसार 04 लिंक उपलब्ध है
4/ व्याख्याता पद के लिए ।
(ब) प्रधानपाठक पू.मा.शा. / शिक्षक पूर्व मा. शा. के लिये ।
(स) प्रधानपाठक प्राथमिक शाला / सहा. शिक्षक के लिये ।
(द) व्यायाम शिक्षक / कम्प्यूटर /प्रयोगशाला सहायक / ग्रंथपाल / सहा. ग्रेड - 02 एवं सहा. ग्रेड-03 के लिये
c.g. govt jobs in chhattisgarh
अभ्यर्थी वेबसाईट में दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फार्म ऑनलाईन भर सकते है । google form भरने की प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या हेतु अपनी समस्या sageskorba@gmail.com मे भेज सकते है ।
चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला
कोरबा के https://korba.gov.in वेबसाईट पर अद्यतन की जावेगी अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती
है कि वे आवेदन पश्चात नियमित रूप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें । Indira Gandhi
- Krishi Vishwavidyalaya, IGKV, Raipur CG Rojgar Samacharnew cg vacancy 2024 आयुर्वेद चिकित्सालय/ इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय/NTPC
- सारंगढ़ में निकली बम्पर भर्ती 8वी से स्नातक पास -Red Cross Society Sarangarh Vacancy 2024
- भर्ती ब्रेकिंग 650 पदों पर CG के सभी जिलों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी 2024छग
- के 5 जिलों की बड़ी भर्ती नवंबर 2024 CG November 2024-cg vacancy 2025
- CG New Govt Job Alert 2024- CG Govt Job Alert Recruitment Notification,
- छत्तीसगढ़ जिला भर्ती लगभग मैं 10 जिलों के वैकेंसी अक्टूबर के महीने में ROJGAR SAMACHAR 2024
- Korba Raipur Bijapur Bhilai Dantewada POST-529 CG Job 2024
- R 145 POST मा महामाया सरकारी सक्कर कारखाना
- Latest CG GOVT job notifications 2024 धमतरी आईटीआई में गेस्ट टीचर की वैकेंसी
- CG NEW GOVT job alert 2024 jaspur चौकीदार और वाटर मैन तृतीय श्रेणी
- छत्तीसगढ़ में 06 नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
- Chhattisgarh government jobs भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग
- 5th 8th 10th 12th Graduation Pass CG NEW ROJGAR SAMACHAR
- placement camps walk in interview CG NEW GOVT job alert 2024
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है