Latest Chhattisgarh Walk-in -Interview Sarkari Bharti Govt Jobs
Chhattisgarh Walk-in-Interview
के माध्यम से दिनांक 26/11/2024 को प्रातः 10.00
बजे से कार्यालय
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, धमतरी में किया जा रहा है।
Chhattisgarh Sarkari Naukri 2024
अधोवर्णित पद एवं उनके सम्मुख दर्शाये हुए विवरण अनुसार पद की निर्धारित अर्हताओं के अनरूप अपने पूर्ण बायोडाटा एवं आवेदन के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी धमतरी में दिनांक 26/11/2024 को निर्धारित समयानुसार इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते
CG Govt Job 2024
पदों के नाम
- Automotive
- Plumbing
- Electronics
- Apparel Made-Ups & Home Furnishing
- Construction
- Electronics & Hardware
- Retail
Chhattisgarh Job Alert 2024-25 for New Recruitment Notifications
नियम एवं शर्ते
1. उम्मीदवार को अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार
कराना होगा। पंजीयन एवं सत्यापन हेतु आवेदन पत्र मूलदस्तावेज व उसकी
स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा।
2. प्रशिक्षक का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्यनुभव एवं साक्षात्कार के अधार पर
किया जायेगा ।
Chhattisgarh Sarkari Naukri 2024
3. अभ्यर्थी का चयन कार्यकुशलता, दक्षता, अनुभव एवं टी. ओ.टी. के आधार पर होगा। चयन सूची / प्रतिक्षा सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के वेब पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। आवेदन पत्र में मोबाईल नम्बर उल्लेख करें ताकी संपर्क किया जा सके ।
CG Govt Job 2024
4. चयनित प्रशिक्षकों को प्रारंभिक रूप से मानदेय 15000.00 रू प्रतिमाह के मान
से देय होगा। मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगी, प्रशिक्षण अवधि
समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी । कार्यकुशलता एवं
दक्षता के आधार पर मानदेय में वृध्दि की जा सकती है।
CG Vacancy 2024-25 Recruitment Notification for 12th Pass
5. चयनित प्रशिक्षक संबंधित SSC से TOT सर्टिफाईड नहीं होने की दशा में चयन उपरांत
ज्वानिंग दिनांक से 01 माह के भीतर संबंधित सेक्टर में TOT सर्टिफिकेशन करना
अनिवार्य होगा, अन्यथा चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति निरस्त समझी जावेगी ।
6. चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 02 दिवस के भीतर ज्वानिंग
लेना अनिवार्य है अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा
सूची के अभ्यर्थियों को मौंका दिया जावेगा ।
Chhattisgarh Latest Job Notification
7. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। मूल निवासी
प्रमाणपत्र संलग्न करें ।
8. उपरोक्त पद पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से
प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है। उपरोक्त पद के विरूद्ध यदि शासन द्वारा
नियमित / स्थानांतरित / संविदा नियुक्ति की जाती है तो संबंधित प्रशिक्षक की यह
नियुक्ति स्वयमेव समाप्त हो जावेगी ।
CG New Job Vacancy 2024-25 Latest Sarkari Naukri Updates
9. संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर
नियुक्ति समाप्त की जा सकती है ।
10. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार
का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा एवं प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार के अवकाश की
पात्रता नहीं होगी।
CG Rojgar Samachar
11. शासकीय / अर्द्धशासकीय / निजी संस्था का अनुभव मान्य होगा। अनुभव
प्रमाण पत्र संस्था के लेटर हेड में संस्था प्रमुख की सील व हस्ताक्षर के साथ होना
चाहिए। दिये गये अनुभव की जांच करवायी जायेगी । एवं गलत जानकारी दिये जाने की
स्थिति में आवेदन अमान्य किया जावेगा ।
12. यदि आवेदन किसी अन्य संस्थान में कार्य कर रहा हो तो संबंधित संस्था
से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करे ।
Chhattisgarh 12th Pass Job Vacancy 2024 Apply Online
13. प्रशिक्षक द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण संतोषप्रद नहीं होने या आचरण
संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में सुनवाई का अवसर देते हुए स्पष्ट कारण दर्शाते
हुए प्रशिक्षण कार्य में जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय निदेशक लाईवलीहुड
कॉलेज धमतरी द्वारा लिया जावेगा ।
CG Govt Job Alert 2024 for New Vacancies and Recruitment
चयन प्रक्रिया
1. प्राप्त अभ्यर्थियों का वाक इन इंटरव्यू प्रातः 11:30 से 3:00 बजे तक किया जावेगा, जिसमें अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों की छात्राप्रति आवेदन के साथ सलग्न कर उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार के दौरान मूल दस्तावेजों की मॉग किये जाने पर सुलभ अवलोकन हेतु सभी अभ्यर्थियों को सभी संलग्न दस्तावेजों की मूल प्रति प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा ।
CG Upcoming Vacancy 2024
- स्वास्थ्य विभाग में भर्ती 226 पदों पर विज्ञापन 2024 cg Health Nic in Job
- Krishi Vishwavidyalaya, IGKV, Raipur CG Rojgar Samacharnew cg vacancy 2024 आयुर्वेद चिकित्सालय/ इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय/NTPC
- सारंगढ़ में निकली बम्पर भर्ती 8वी से स्नातक पास -Red Cross Society Sarangarh Vacancy 2024
- भर्ती ब्रेकिंग 650 पदों पर CG के सभी जिलों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी 2024छग
- के 5 जिलों की बड़ी भर्ती नवंबर 2024 CG November 2024-cg vacancy 2025
- CG New Govt Job Alert 2024- CG Govt Job Alert Recruitment Notification,
- छत्तीसगढ़ जिला भर्ती लगभग मैं 10 जिलों के वैकेंसी अक्टूबर के महीने में ROJGAR SAMACHAR 2024
- Korba Raipur Bijapur Bhilai Dantewada POST-529 CG Job 2024
- R 145 POST मा महामाया सरकारी सक्कर कारखाना
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है