संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष ) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, प्रथमतल, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार औ. प्र. संस्था विश्रामपुरी, जिला-कोण्डागांव, नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 के लिये मेहमान प्रवक्ता ( Guest Lecturer ) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय नोडल अधिकारी / प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विश्रामपुरी, जिला - कोण्डागांव (छ.ग.) 494347 में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की
अंतिम तिथि दिनांक 10/08/2024 को सायं 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है।CG GOVT. JOBS 2024-2025
विभाग का नाम (Department Name)
रिक्त पदों के नाम (names of vacant posts)
- वर्कशॉप कैल्कुलेशन एंड साइंस / इंजीनियरिंग ड्राइंग
- इंग्लिस लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन स्किल
- फिटर
CG govt jobs in chhattisgarh 2024
रिक्त पदों की संख्या (Number of vacancies)
वेतनमान (pay scale)
मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रतिघंटा 140/- (एक सौ चालिस रूपये) की दर से प्रतिकार्य दिवस अधिकतम पांच घंटे का मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15,000 /- रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) मानदेय देय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। मेहमान प्रवक्ता को माह के कार्य दिवसों में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मानदेय से नियमानुसार कटौती की जायेगी।
आवेदन की अंतिम तिथि (Last date of application)
आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 10.08.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विश्रामपुरी, जिला कोण्डागांव (छ.ग.) पिन - 494347 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर / आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।
CG govt job vacancy 2024-25
आवेदन कैसे करें (how to apply )
पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा
नियम एवं शर्तें (terms and conditions)
आयु सीमा cg govt job 2025
आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2024 स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए वांछित प्रमाण-पत्रों जैसे- शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, तकनीकी योग्यता, एटीआई/ सीटीआई एवं निवास प्रमाण-पत्र तथा अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र जिनके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है कि स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र सादे कागज में प्रस्तुत किया जाना है ।
All cg govt job 2024-2025 cg govt job vacancy in hindi चयन प्रक्रिया (Selection Process)
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
(क) जिन पदों के लिए सी. टी. आई. / ए. टी. आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी. टी. आई. /
ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
(ख) सी.टी.आई. / ए. टी. आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।
( ग ) मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरान्त यदि वह निर्धारित की गई अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नही होता है तो उसका चयन निरस्त माना जा कर प्रतीक्षा सूची के अगले आवेदक को नियमानुसार अवसर दिया जावेगा। इसी क्रम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदको को अवसर दिया जावेगा ।
(घ) आवेदक के पास किसी व्यवसाय / विषय के पद के लिये एक से अधिक निर्धारित तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र जैसे- राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / इंजीनियरिंग में उपाधि / इंजीनियरिंग में पत्रोपाधि आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिस प्रमाण पत्र / अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी ।
1. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर
चयन सूची तैयार की जावेगी ।
2. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदों के लिये सीटीआई/ एटीआई आवश्यक है उन पदों के
लिये एक वर्षीय सीटीआई/ एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्रधारी अभ्यर्थियों के एटीआई/ सीटीआई के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जावेगा । सीटीआई/ एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थी उपलब्ध नही होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी ।
3. मेहमान प्रवक्ताओं को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जायेगा। मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने अथवा आचरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर दिया जाकर स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्था प्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।
4. शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित / संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदों
पर आमंत्रित मेहमान प्रवक्ताओं की सेवाएँ स्वतः समाप्त हो जायेगी।
5. मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया के दौरान शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित / संविदा पदस्थापना किय जाने की स्थिति में उस पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्वतः समाप्त हो जायेगी ।
6. यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिये आमंत्रित किया जाता है, तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने में उक्त आवेदक का शेष अन्य संस्थाओं / व्यवसायों / विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जायेगा ।
7. पृथक-पृथक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिये पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा ।
8. मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रतिघंटा 140/- (एक सौ चालिस रूपये) की दर से प्रतिकार्य दिवस अधिकतम पांच घंटे का मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15,000 /- रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) मानदेय देय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। मेहमान प्रवक्ता को माह के कार्य दिवसों में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मानदेय से नियमानुसार कटौती की जायेगी।
9. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगें। शासकीय अवकाश का छोड़कर अन्य अवकाश की पात्रता नहीं होगी । शासकीय सेवा हेतु किसी भी प्रकार का कोई दावा मान्य नहीं होगा ।
10. पदों की संख्या घटाई बढ़ाई अथवा समाप्त की जा सकती है। विज्ञापित पदों के अतिरिक्त किसी व्यवसाय में मेहमान प्रवक्ता की आवश्यकता होने की स्थिति में जिले के उस व्यवसाय / विषय के लिये तैयार की गई अनुमोदित सूची से उसकी पूर्ति करने के लिये जिले के नोडल अधिकारी निर्णय ले सकेंगे यदि उस जिले में उस व्यवसाय की प्रतिक्षा सूची में उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है तक अन्य जिलों की अनुमोदित सूची से पूर्ति करने के लिये क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त संचालक निर्णय ले सकेंगे।
11. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में संयुक्त संचालक, प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर
क्षेत्र जगदलपुर/समिति का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा ।
12. आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 10.08.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके
पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विश्रामपुरी, जिला कोण्डागांव (छ.ग.) पिन - 494347 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर / आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।
13. आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2024 स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए वांछित प्रमाण-पत्रों जैसे- शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, तकनीकी योग्यता, एटीआई/ सीटीआई एवं निवास प्रमाण-पत्र तथा अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र जिनके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है कि स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र सादे कागज में प्रस्तुत किया जाना है ।
14. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जावेंगे तथा इस संबंध में
उम्मीदवारों को सूचना नहीं दी जायेगी ।
15. मेहमान प्रवक्ताओं के चयन अनुमोदन सूची प्रदर्शित हो जाने के दिनांक से निर्धारित की गई अवधि तक मुख्य सूची के उम्मीदवार को कार्य पर उपस्थित होने का अवसर रहेगा। उसके बाद चयन अनुमोदन सूची के अगले सरल क्रमांक को अवसर दिया जावेगा तथा इसी क्रम से अन्य आवेदकों को अवसर दिया जावेगा ।
16. चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जावेंगी। दूरभाष द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराना होगा। आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नंबर सही एवं स्पष्ट उल्लेखित करें । दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क न होने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
जैसे- राष्ट्रीय
17. आवेदक के पास किसी व्यवसाय / विषय के पद के लिये एक से अधिक निर्धारित तकनीकी
योग्यता प्रमाण-पत्र
व्यवसाय प्रमाण-पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र / इंजीनियरिंग में उपाधि / इंजीनियरिंग में पत्रोपाधि आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिस प्रमाण-पत्र / अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी।
उक्त कार्यवाही द्वारा नियुक्त मेहमान प्रवक्ता माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में दायर केस डब्ल्यू0 पी0 एस0 4836 / 2020 के संबंध में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन रहेगा।
Industrial Training Institute Vishrampuri District - Kondagaon (Chhattisgarh)
As per various orders and instructions issued by Directorate of Employment and Training (Training Side) Indravati Bhawan, Block No. 4, First Floor, Atal Nagar, Nava Raipur for guest speakers and orders of Joint Director (Training), Industrial Training Institutes, Regional Office Bastar Region Jagdalpur. And. Q. Applications are invited for Guest Lecturer for the training session 2024-2025 for trades/subjects against the vacant posts of approved training officers in the government industrial training institutions run under the nodal institution Vishrampuri, District-Kondagaon. Application in prescribed format Speed Post/Registered Post or Physical Appearance Through this you can submit the application in the office of Nodal Officer / Principal Government Industrial Training Institute, Vishrampuri, District - Kondagaon (Chhattisgarh) 494347. to submit application Last date is 10/08/2024 till 5:00 PM. Information about the posts and educational/technical qualifications, prescribed criteria are as follows.
CG GOVT. JOBS 2024-2025
Department Name (Department Name)
Names of vacant posts (names of vacant posts)
Workshop Calculation and Science/Engineering Drawing
English Language and Communication Skills
fitter
CG govt jobs in chhattisgarh 2024
Number of vacancies (Number of vacancies)
04
pay scale (pay scale)
There is a provision of honorarium to guest lecturers for training work at the rate of Rs 140/- (one hundred and forty rupees) per hour for a maximum of five hours per working day. A maximum honorarium of Rs 15,000/- (Fifteen thousand rupees) per month will be payable. Which will be variable as per the rate issued by the government from time to time. If the guest spokesperson is absent for more than one day on the working days of the month, deduction will be made from the prescribed honorarium as per rules.
Last date of application (Last date of application)
Application in the prescribed attached form should be submitted in person on or before 10.08.2024 by 5:00 pm or by registered post/speed post to the Office of the Principal, Government Industrial Training Institute, Vishrampuri, District Kondagaon (Chhattisgarh) Pin – 494347. Can be deposited in. Applications received after the last date will not be accepted. It is necessary to mention the name of the organization and business on the envelope/application form.
CG govt job vacancy 2024-25
how to apply (how to apply )
In person or by registered post/speed post.
terms and conditions (terms and conditions)
Age Range cg govt job 2025
The minimum age of the applicant should not be less than 18 years as on 01.01.2024. Required certificates like mark sheet of educational qualification, technical qualification, ATI/CTI and residence certificate and other qualification related certificates on the basis of which the application is made. It is submitted that it is mandatory to attach self-attested photocopy. The affidavit attached with the application form is to be submitted on plain paper.
All cg govt job 2024-2025 cg govt job vacancy in hindi Selection Process (Selection Process)
Marks determination and selection process:-
(a) Posts for which C.T.I./A. For those posts where T.I. is required, one year C.T.I./
ATI The merit list will be prepared on the basis of marks obtained in the technical qualification (examination) mark list of the candidates holding the passing certificate.
(b) C.T.I. / A. In case the candidate having T.I. passed certificate is not available, the process of selection of the candidate with prescribed technical qualification will be done on the basis of marks obtained in his technical qualification.
(c) After being selected as a guest spokesperson, if he is not present for duty within the prescribed period, his selection will be considered canceled and the next applicant on the waiting list will be given the opportunity as per rules. In the same sequence, other applicants from the waiting list will be given the opportunity.
(d) In case the applicant has passed more than one prescribed technical qualification certificate for the post of any profession/subject such as National Vocational Certificate/National Apprenticeship Certificate/Degree in Engineering/Diploma in Engineering etc., which certificate will be considered. / Selection list will be prepared on the basis of highest marks in the mark list.
1. On the basis of merit of marks obtained in technical qualification mentioned in the prevailing service recruitment rules.
Selection list will be prepared.
2. According to the prevailing service recruitment rules, for those posts for which CTI/ATI is necessary.
For this, a merit list will be prepared and selected on the basis of ATI/CTI marks of candidates having one year CTI/ATI passed certificate. In case candidates having CTI/ATI passed certificate are not available, the process of selection of applicants with prescribed technical qualification will be done by preparing a merit list on the basis of their technical qualification marks.
3. Guest lecturers will be invited as per requirement or for a maximum of one training session. In case the training work being given by the guest lecturer is not satisfactory or his conduct is not satisfactory, after giving him an opportunity of being heard and showing clear reasons, the decision to continue or discontinue the training work can be taken by the concerned Principal/Head of the institution.
4. In case of regular/transferred/contractual posting by the government, those posts
But the services of the invited guest spokespersons will automatically be terminated.
5. In case any regular/transferred/contractual post is made by the government during the process of inviting the guest spokesperson, the process of inviting the guest spokesperson against that post will automatically end.
6. If an applicant is invited as a guest lecturer for more than one institution/business/subject, then his presence at any one place will automatically void the said applicant's selection for other institutions/businesses/subject. .
7. Separate applications will have to be submitted for different institutions/businesses/subjects.
8. There is a provision of honorarium to guest lecturers for training work at the rate of Rs 140/- (one hundred and forty rupees) per hour for a maximum of five hours per working day. A maximum honorarium of Rs 15,000/- (Fifteen thousand rupees) per month will be payable. Which will be variable as per the rate issued by the government from time to time. If the guest spokesperson is absent for more than one day on the working days of the month, deduction will be made from the prescribed honorarium as per rules.
9. It is mandatory for the applicant to be a native of Chhattisgarh, no rules related to reservation will apply in this. There will be no eligibility for leave other than government holiday. No claim of any kind for government service will be accepted.
10. The number of posts can be increased, decreased or abolished. In case of need of a guest lecturer in any business other than the advertised posts, the nodal officer of the district will be able to take a decision to fill him from the approved list prepared for that business/subject, if there is a waiting list for that business in that district. Till the candidates are not available in the district, the joint director of the regional office will be able to decide to fill the vacancy from the approved list of other districts.
11. In case of any dispute, Joint Director, Training Regional Office, Bastar
The decision of Area Jagdalpur/Committee will be final and binding.
12. Application in the prescribed attached form by 5:00 pm on or before 10.08.2024
It can be submitted in person or by registered post/speed post to the office of the Principal, Government Industrial Training Institute, Vishrampuri, District Kondagaon (Chhattisgarh), Pin – 494347. Applications received after the last date will not be accepted. It is necessary to mention the name of the organization and business on the envelope/application form.
13. The minimum age of the applicant should not be less than 18 years as on 01.01.2024. Required certificates like marksheet of educational qualification, technical qualification, ATI/CTI and residence certificate and other qualification related certificates on the basis of which It is mandatory to attach a self-attested photocopy of the application being submitted. The affidavit attached with the application form is to be submitted on plain paper.
14. Incomplete, unclear and erroneous application forms will be invalidated and in this regard
Candidates will not be informed.
15. From the date of display of the selection approval list of guest spokespersons, the candidates from the main list will have the opportunity to attend work for the prescribed period. After that, opportunity will be given to the next simple number in the selection approval list and other applicants will be given opportunity in the same order.
16. The selection list will be displayed on the notice board of the institution. Training work will have to be completed by accepting the invitation on the basis of information through telephone. Applicants should mention their mobile number correctly and clearly in the application form. In case of non-contact on the given mobile number, the applicant himself will be responsible.
Like- national
17. The applicant must have more than one prescribed technical qualification for the post of any profession/subject.
qualification certificate
In case of passing the Vocational Certificate / National Apprenticeship Certificate / Degree in Engineering / Diploma in Engineering etc., the selection list will be prepared on the basis of the certificate / marksheet in which marks are highest.
The guest spokesperson appointed by the above proceedings will be subject to the final decision passed in relation to the case W.P.S. 4836/2020 filed in the Honorable High Court of Chhattisgarh.
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है