छत्तीसगढ़ नगर सेना के स्वयंसेवी नगर सैनिकों के रिक्त पद
CG GOVT. JOBS 2024-2025
विभाग का नाम (Department Name)
नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा SDRF मुख्यालय छत्तीसगढ़
- यह नियमित शासकीय सेवक नहीं होंगे।
- नियमित शासकीय सेवक की परिधि में नहीं आने से इन्हें नियमित वेतनमान की पात्रता नहीं होगी । इन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते ही प्राप्त होंगे ।
रिक्त पदों के नाम (names of vacant posts)
होमगार्ड के स्वयंसेवी सैनिकों
CG govt jobs in chhattisgarh 2024
रिक्त पदों की संख्या (Number of vacancies)
वेतनमान (pay scale)
- यह नियमित शासकीय सेवक नहीं होंगे।
- नियमित शासकीय सेवक की परिधि में नहीं आने से इन्हें नियमित वेतनमान की पात्रता नहीं होगी । इन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते ही प्राप्त होंगे ।
आवेदन की अंतिम तिथि (Last date of application)
ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 10.07.2024
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10.08.2024
त्रुटि सुधार हेतु 17.08.2024 तक
CG govt job vacancy 2024-25
आवेदन कैसे करें (how to apply )
आवेदन पत्र कार्यालयों में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर द्वारा दिनांक 22.07.2024 की संध्या 5:00 बजे तक आयुक्त, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इन्द्रावती भवन, ब्लॉक-1, द्वितीय तल नया रायपुर 492002 (छ0ग0) को प्राप्त हो जाए । निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् आवदेन स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
आवेदन शुल्क (Application fee)
परीक्षा शुल्क :-
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग रू०300/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति रू० 200
रिक्त पदों का विवरण :-
(i) - 500 स्वयं सेवी नगर सैनिकों के पद, जनरल ड्यूटी हेतु । (इन पदों में महिलाओं के लिए शासन के निर्देशानुसार 30% हॉरिजोन्टल आरक्षण रहेगा )
(ii)-1715 महिला नगर सैनिकों के पद, (महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्ययोजना के तहत् छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में नियुक्ति हेतु )
रिक्त पदों की संख्या वर्गवार निम्नानुसार है, पदों की संख्या परिवर्तनीय है
नियम एवं शर्तें (terms and conditions)
सीधी भर्ती के लिये पात्रता एवं शर्ते-
उम्मीदवार को संबंधित जिले का मूलनिवासी होना चाहिए । इसके लिए सक्षम अधिकारी का मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना उम्मीद्वार के लिए आवश्यक होगा ।
उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय मे जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
उम्मीद्वार का आचरण पूर्ववत् अच्छा होना चाहिए ।
आयु सीमा
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के दिनांक अर्थात् 01 जुलाई 2024 को 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । cg govt job 2025
आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को नगर सैनिक के पद पर नियुक्ति हेतु समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
शैक्षणिक अर्हताएं :-
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीडित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य, अoपिoवर्ग, एवं अनुसूचित जाति के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिये 5वीं पास होना आवश्यक है ।
5. नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ निवासी संबंधी मापदंड cg govt job vacancy in hindi
छ0ग0 राज्य के संबंधित जिले के मूल निवासी
उम्मीदवार को संबंधित जिले का मूलनिवासी होना चाहिए । इसके लिए सक्षम अधिकारी का मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना उम्मीद्वार के लिए आवश्यक होगा ।
उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय मे जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
उम्मीद्वार का आचरण पूर्ववत् अच्छा होना चाहिए ।
लिखित परीक्षा :-
शारीरिक प्रवीणता टेस्ट में निर्धारित न्यूनतम अंक या उससे अधिक अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा अर्थात लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा । लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी तथा इसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जावेंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे । इस परीक्षा में भी अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत एवं अनु०जाति, अनु०जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा । latest cg govt job 2024
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन सूची :-
शारीरिक प्रवीणता टेस्ट 100 अंक एवं लिखित परीक्षा 100 अंक तथा बोनस 20 अंक (केवल पात्रतानुसार) कुल पूर्णांक 220 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी । सर्वप्रथम सभी वर्गो के अभ्यर्थियों में से अनारक्षित पदो के लिए योग्य अभ्यर्थियों की वरीयता सूची बनाई जावेगी । इस सूची में आरक्षित वर्ग (अजा/अजजा / अपिव) के वे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे जो मेरिट के आधार पर स्थान पाने के हकदार है एवं अनारक्षित वर्ग के लिए विज्ञापित आरक्षित पदो के लिए पृथक सूचियां बनाई जावेगी |जनरल ड्यूटी हेतु 500 स्वयं सेवी सैनिकों के पद हेतु 30% हॉरिजोन्टल आरक्षण अनुसार महिलाओं की पृथक सूचियां बनाई जावेगी, किन्तु चूंकि महिलाओं का आरक्षण खंडवार सीधा आरक्षण हैं तथा योग्य महिलाएं उपलब्ध न होने से पद आगामी वर्ष के लिए अग्रेषित नहीं किए जायेंगे । अतः जिस वर्ग की योग्य महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होंगी उस पद को उसी वर्ग के पुरुष उम्मीद्वार से भरा जावेगा । cg govt job vacancy 2024 in hindi
विज्ञप्त पदों की कुल संख्या का 25 प्रतिशत वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी |उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया रायपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर एवं जगदलपुर संभागीय मुख्यालयों में की जावेगी अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने के पूर्व निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ने के बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें ।
जिलावार रिक्त पदों तथा भर्ती संबंधी नियमों के विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट https://firenoc.cg.gov.in पर अवलोकन किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अन्य संबंधित जानकारी हेतु समय - समय पर छत्तीसगढ़ नगर सेना की उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन करते रहें ।
टीप : महिला अभ्यर्थियों हेतु जनरल ड्यूटी के पदों एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्ययोजना के तहत् छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में नियुक्ति हेतु रिक्त पदों की भर्ती पृथक-पृथक होगी। महिला अभ्यर्थी इन दो श्रेणी के पदों में किसी एक पद के लिए ही ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा हेतु चयनित महिला नगर सैनिकों को जिले के दूरस्थ छात्रावासों में सुरक्षा हेतु पदस्थ किया जावेगा ।
(1) संभाग स्तरीय / विश्व विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राप्त पदक का प्रमाण पत्र (2) एन.सी.सी. "सी" प्रमाण पत्र ( 3 ) ड्रायविंग लाइसेंस भारी वाहन (4) हिन्दी टायपिंग प्रमाण पत्र | cg govt job 12th pass hindi
All cg govt job 2024-2025
Vacant posts of volunteer city soldiers of Chhattisgarh Municipal Army
CG GOVT. JOBS 2024-2025
Department Name (Department Name)
City Army, Fire and Emergency Services and SDRF Headquarters Chhattisgarh
These will not be regular government servants.
Since they do not come under the ambit of regular government servants, they will not be eligible for the regular pay scale. They will receive only the honorarium and other allowances approved by the Chhattisgarh government from time to time. ।
Women and Child Development, Chhattisgarh
Names of vacant posts (names of vacant posts)
Home Guard Volunteer Soldiers
CG govt jobs in chhattisgarh 2024
Number of vacancies (Number of vacancies)
2215
pay scale (pay scale)
These will not be regular government servants.
Since they do not come under the ambit of regular government servants, they will not be eligible for the regular pay scale. They will receive only the honorarium and other allowances approved by the Chhattisgarh government from time to time. ।
Last date of application (Last date of application)
Starting date for filling online application 10.07.2024
Last date for filling online application form 10.08.2024
For error correction till 17.08.2024
CG govt job vacancy 2024-25
how to apply (how to apply )
Application forms will not be accepted directly in the offices. The application form should be received by registered post / speed post / courier by 5:00 pm on 22.07.2024 to the Commissioner, Directorate, Women and Child Development Department, Indravati Bhawan, Block-1, 2nd Floor Naya Raipur 492002 (Chhattisgarh). Applications will not be accepted after the prescribed date and time.
Application fee (Application fee)
Examination Fee :-
Unreserved/Other Backward Class Rs.300/-
Scheduled Caste/Scheduled Tribe Rs. 200
Details of vacant posts :-
(i) - 500 posts of volunteer city soldiers for general duty. (There will be 30% horizontal reservation for women in these posts as per government instructions)
(ii) - 1715 posts of women city soldiers, (for appointment in residential institutions of girl students under the integrated action plan related to safety and protection of women and girls)
The number of vacancies category wise is as follows, the number of posts is variable
terms and conditions (terms and conditions)
Eligibility and conditions for direct recruitment-
The candidate must be a native of the concerned district. For this, it will be necessary for the candidate to submit the native certificate from the competent authority.
It is necessary for the candidate to have live registration in any district employment office of Chhattisgarh state.
The conduct of the candidate should be good as before.
Age Range
The age of candidates of any category should not be less than 19 years and more than 40 years on the date of commencement of the recruitment process i.e. 01 July 2024. cg govt job 2025
The maximum age for all categories of candidates for appointment to the post of city police, including surrendered or Naxal victims or their family members, should not exceed 45 years.
Educational Qualifications :-
For General Category, Other Backward Classes and Scheduled Castes, it is necessary to pass 10th class or higher secondary examination under 10+2 system.
For Scheduled Tribe, it is necessary to pass 8th class.
The educational qualification required for surrendered or Naxal affected persons or their family members from Naxal affected areas is 8th pass for General, OBC and Scheduled Caste Naxal affected areas and 5th pass for Scheduled Tribe candidates.
5. Criteria for Chhattisgarh Resident Appointment cg govt job vacancy in hindi
Native of the respective district of Chhattisgarh State
The candidate must be a native of the concerned district. For this, it will be necessary for the candidate to submit the native certificate from the competent authority.
It is necessary for the candidate to have live registration in any district employment office of Chhattisgarh state.
The conduct of the candidate should be good as before.
Written exam :-
All the candidates who score minimum or more marks in the Physical Proficiency Test will be given the opportunity to participate in the second stage examination i.e. written examination. The written examination will be of 100 marks and its time duration will be 2 hours. In this, questions will be asked on general knowledge, intelligence ability, analytical ability and mathematics, which will be objective type. In this examination also, it will be mandatory for the candidates belonging to unreserved category to obtain 50 percent marks and for candidates belonging to Scheduled Caste, Scheduled Caste and Other Backward Classes, it will be mandatory to obtain minimum 40 percent marks. latest cg govt job 2024
Selection Process (Selection Process)
Selection list :-
The selection list will be prepared on the basis of Physical Proficiency Test 100 marks and written examination 100 marks and bonus 20 marks (only as per eligibility) totaling 220 marks. First of all, a priority list of eligible candidates for unreserved posts will be prepared from among the candidates of all categories. This list will also include those candidates of the reserved category (SC/ST/OBC) who are entitled to get a place on the basis of merit and separate lists will be made for the reserved posts advertised for the unreserved category.
According to 30% horizontal reservation, separate lists of women will be prepared for the posts of 500 volunteer soldiers for general duty, but since the reservation of women is section-wise direct reservation and due to non-availability of eligible women, the posts will not be forwarded for the next year. Therefore, the post for which eligible female candidates are not available will be filled by male candidates of the same category. cg govt job vacancy 2024 in hindi
25 percent category wise waiting list of the total number of posts advertised will be prepared.
The above recruitment process will be done in Raipur, Ambikapur, Bilaspur and Jagdalpur divisional headquarters. Candidates should apply online only after reading the instructions carefully before filling the online application.
Detailed details of district wise vacant posts and recruitment related rules departmental website https://firenoc.cg.gov.in Observations can be made on. Candidates are advised to keep visiting the above mentioned website of Chhattisgarh Municipal Army from time to time for other related information.
Note: There will be separate recruitment for vacant posts for general duty posts for female candidates and for appointment in residential institutions for girl students under the integrated action plan related to safety and protection of women and girls. Female candidates will be able to apply online only for one post in these two categories of posts. For the safety of women and girls, selected women city soldiers will be posted in remote hostels of the district for security.
List of documents to be attached with the application form:-
(1) Education related certificate (2) Domicile certificate of the concerned district (3) Caste certificate (4) Live registration certificate from the employment office (5) 02 nos. passport size color photographs (6) Surrendered Naxalite/Naxalite victim. If exemption is required then certificate from the District Collector.
For bonus points :-
(1) Certificate of medal received in divisional level/university level sports competition (2) N.C.C. “C” Certificate (3) Driving License Heavy Vehicle (4) Hindi Typing Certificate. cg govt job 12th pass hindi
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है