जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर
कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक / 181/कुले0 / नीति आयोग / 2024 बीजापुर दिनांक 19.06.2024 के द्वारा प्रदाय किये गये प्रशासकीय स्वीकृति आदेश के तहत दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में सेंट्रल लाइब्रेरी बीजापुर के लिए निम्नानुसार अस्थाई रूप से 1 वर्ष की अवधि के लिए गैरशैक्षणिक पदों पर भर्ती किया जाना है।
CG GOVT. JOBS 2024-2025
अतः इच्छुक एवं पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर, पिन-494444 के पते पर पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित करें अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा। आवेदन जमा करने की तिथि दिनांक 18/07/2024 से 26/07/2024 तक कार्यालयीन दिवस समय सायं 5:30 बजे तक होगी। समय अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है-
विभाग का नाम (Department Name
शिक्षा
रिक्त पदों के नाम (names of vacant posts)
ग्रंथपाल डाटा_एंट्री ऑपरेटर_भृत्य
CG govt jobs in chhattisgarh 2024
रिक्त पदों की संख्या (Number of vacancies)
वेतनमान (pay scale)
आवेदन की अंतिम तिथि (Last date of application)
18/07/2024 से 26/07/2024 तक
CG govt job vacancy 2024-25
आवेदन कैसे करें (how to apply )
आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर, पिन-494444 के पते पर पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित करें अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा। आवेदन जमा करने की तिथि दिनांक 18/07/2024 से 26/07/2024 तक कार्यालयीन दिवस समय सांय 5.30 बजे तक होगी। समय अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
नियम एवं शर्तें (terms and conditions)
सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार की सुविधा / भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा।
चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया
जावेगा ।
अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र के साथ फोटो वांक्षित योग्यता अनुसार 5वीं, 8वीं, 10वीं ( जन्म प्रमाण पत्र), 12वीं, जाति, निवास एवं विज्ञापित पद हेतु वांछित समस्त प्रमाण पत्र तथा अंकसूची- स्व-प्रमाणित सत्यापित होना आवश्यक है। स्व-प्रमाणित न होने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा। तथा इसकी सूचना नहीं दी जावेगी।
आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है, बीजापुर के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा। उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है, भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
यह नियुक्ति 1 वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात् नियुक्ति स्वमेव ही समाप्त हो जावेगी ।
उक्त नियुक्ति किसी भी समय बिना किसी सूचना के समाप्त की जा सकेगी।
रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ एवं विलोपित हो स
कती है, इसके लिए समिति का निर्णय अंतिम होगा। नियुक्त अभ्यर्थियों को दिये जाने वाले दायित्वों के समय-समय पर अन्य कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। जिसके लिए अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
नियुक्त कर्मचारियों की सीर्धी भर्ती द्वारा नियमित पदों की नियुक्ति में कोई दावेदारी नहीं होगी।
आवेदक की उम्र ग्रंथपाल पद हेतु 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर/भृत्य पदों हेतु न्यनतम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 5वीं, 8वीं एवं 10वीं की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परन्तु आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश नियुक्ति के लिये लागू होंगे।
विज्ञापन एवं आवेदन पत्र (निर्धारित आवेदन प्रारूप ही मान्य होगा ) का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते बीजापुर जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं।
भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या की स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार चयन समिति को होगा।
किसी भी विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर (छ.ग.)
चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य किये जायेंगें।
विज्ञापन तिथि के पूर्व ( आवेदन जामा करने की अंतिम तिथि ) अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएँ तथा अन्य जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगें।
निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में आवेदन निरस्त किया जावेगा।
अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी जानकारी संबंधित को पृथक सेनही दी जायेगी।
All cg govt job 2024-2025 cg govt job vacancy in hindi
District Education Officer District Bijapur
In accordance with the instructions given under the Administrative Approval Order No. / 181/Cule0 / Niti Aayog / 2024 Bijapur dated 19.06.2024 of the Office of the Collector District, Bijapur, the Central Library, Bijapur, has been temporarily extended for 1 year as follows. Recruitment is to be done on non-academic posts for a period of Rs.
CG GOVT. JOBS 2024-2025
Therefore, interested and eligible applicants should send their application form to the office of District Education Officer, District Bijapur, Pin-494444 through registered post/speed post only. Application form received through any other means will not be accepted. The date of submission of application will be from 18/07/2024 to 26/07/2024 till 5:30 pm on working days. Applications received after the time period will not be considered. The details of vacant posts are as follows-
Department Name (Department Name)
Education
Names of vacant posts (names of vacant posts)
Librarian Data_Entry Operator_Servant
CG govt jobs in chhattisgarh 2024
Number of vacancies (Number of vacancies)
04
pay scale (pay scale)
12000-35000
Last date of application (Last date of application)
From 18/07/2024 to 26/07/2024
CG govt job vacancy 2024-25
how to apply (how to apply )
Application forms should be sent to the office of District Education Officer, District Bijapur, Pin-494444 through registered post/speed post only. Application forms received through other means will not be accepted. The date of submission of application will be from 18/07/2024 to 26/07/2024 till 5.30 pm on working days. Applications received after the time period will not be considered. If the government recruits on the said posts in future, this appointment will automatically be considered cancelled.
terms and conditions (terms and conditions)
A lump sum honorarium will be payable every month during the service period. Apart from this, no other type of facility/allowance will be provided.
At any stage of the selection process, it is found that any kind of pressure is being exerted by any candidate or an attempt is being made to influence the fair selection process. Then their application form will be invalidated and no claim in this regard will be accepted.
Will go.
Candidates applying for the post of Scheduled Tribe category will have to submit caste certificate from the competent authority. Photo along with the application form, as per the desired qualification, it is necessary to have 5th, 8th, 10th (birth certificate), 12th, caste, residence and all the certificates and mark sheets required for the advertised post - self-attested. In case of non-self-certification, the application form will be considered rejected. And information about this will not be given.
It is mandatory for the applicant to be a native of Chhattisgarh state.Preference will be given to local residents of Bijapur and residence certificate issued by the competent authority will have to be attached. The said post is completely temporary, if the government recruits on the said posts in future, this appointment will automatically be considered cancelled.
This appointment will be for 1 year. After that the appointment will automatically end.
The said appointment can be terminated at any time without any notice.
The number of vacant posts may increase or decrease and the decision of the committee will be final. Appointed candidates will have to ensure participation in other tasks from time to time as per the responsibilities given to them. For which there will be no eligibility for additional honorarium.
Appointed employees will not have any claim for appointment to regular posts through direct recruitment.
The age of the applicant should be minimum 21 years as on January 01, 2024 for the post of Librarian and minimum 18 years for Data Entry Operator/Servant posts and the maximum age should not be more than 35 years. Age will be calculated as on 01 January 2024. It will be mandatory to submit mark sheets of 5th, 8th and 10th to confirm the age. But the orders/instructions regarding relaxation in age limit issued by the General Administration Department from time to time will be applicable for appointment.
The detailed format and terms and conditions of the advertisement and application form (only the prescribed application format will be valid) can be seen on the website of Bijapur district www.bijapur.gov.in and the information board of District Education Office, Bijapur.
In case of any dispute and problem arising during the recruitment process, the selection committee will have the full authority to take the final decision.
In case of any dispute, the decision of the committee will be final and universally accepted.
District Education Officer District Bijapur (Chhattisgarh)
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है