शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केशकाल जिला - कोण्डागॉव (छ. ग.)
CG GOVT. JOBS 2024-2025
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, ( प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं. - 4, प्रथम तल, अटल नगर, रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशो तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेश क्रमांक- 248 दिनांक 12/03/2024 के अनुपालन में जिला कोण्डागॉव में संचालित विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिये मेहमान प्रवक्ता ( Guest Lecturer ) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केशकाल जिला - कोण्डागॉव छ0ग0 494331 में आवेदन जमा / प्रेषित कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 12.08.2024 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है।
पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है
विभाग का नाम (Department Name)
रिक्त पदों के नाम (names of vacant posts)
स्टेनोग्राफी (हिन्दी)
CG govt jobs in chhattisgarh 2024
रिक्त पदों की संख्या (Number of vacancies)
वेतनमान (pay scale)
आवेदन की अंतिम तिथि (Last date of application)
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 12.08.2024 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है।
CG govt job vacancy 2024-25
आवेदन कैसे करें (how to apply )
आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केशकाल जिला - कोण्डागॉव छ0ग0 494331 में आवेदन जमा / प्रेषित कर सकते है।
1. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण के साथ किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण ।
2. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल / संस्था / शीघ्रलेखन ( शार्ट- हेण्ड) में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति । (गति के लिये कौशल परीक्षा लिया जावेगा ।)
3.अभ्यर्थी जो डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से एटीआई / सीटीआई / एन.व्ही.टी.आई / आर. व्ही. टी. आई / आई. टॉट से उत्तीर्ण हो ।
4. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एन्ट्री की 10,000 KEY डिप्रेशन प्रति घण्टे की गति (गति के लिये कौशल परीक्षा लिया जावेगा ) ।
आवेदन शुल्क (Application fee)
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें (terms and conditions)
आयु सीमा cg govt job 2025
आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01/01/2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए वांछित प्रमाण-पत्रों जैसे- शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, तकनीकी योग्यता, एटीआई / सीटीआई एवं निवास प्रमाण-पत्र तथा अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण- पत्र जिनके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है कि स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र सादे कागज में प्रस्तुत किया जाना है ।
cg govt job 2025
निवासी संबंधी मापदंड latest cg govt job 2024
आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगें। शासकीय अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाश की पात्रता नहीं होगी। शासकीय सेवा हेतु किसी भी प्रकार का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
cg govt job 12th pass hindi
All cg govt job 2024-2025 cg govt job vacancy in hindi चयन प्रक्रिया (Selection Process)
जिन पदोंके लिए सी. टी. आई./ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी. टी. आई. / ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के एटीआई/ सीटीआई (परीक्षा) की तकनीकी योग्यता(आई.टी.आई./डिप्लोमा / डिग्री) परीक्षा की प्राप्तांकों के आधार पर प्राथमिकता देते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
सी.टी.आई. / ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।
आवेदक के पास किसी व्यवसाय / विषय के पद के लिये एक से अधिक निर्धारित तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र जैसे राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / इंजीनियरिंग में उपाधी/इंजीनियरिंग में पत्रोपाधी आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति मे जिस प्रमाण पत्र अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर चयन सूची तैयार कि जाएगी।
Government Industrial Training Institute Keshkal District - Kondagaon (Chhattisgarh)
CG GOVT. JOBS 2024-2025
Directorate of Employment and Training, (Training Side) Indravati Bhawan, Block No. - 4, First Floor, Atal Nagar, Raipur In compliance with the various orders and instructions issued by the Guest Speakers and order no. 248 dated 12/03/2024 of the Joint Director (Training), Industrial Training Institutes, Regional Office Bastar Region Jagdalpur District Applications are invited for Guest Lecturer for the training session 2024-25 for trades/subjects against the vacant posts of sanctioned training officers in various government industrial training institutions operating in Kondagaon. The application can be submitted in the prescribed format through speed post/registered post or in person to the Office Superintendent, Industrial Training Institute, Keshkal District - Kondagaon Chhattisgarh 494331. Last date for submission of application is 12.08.2024 till 5:00 PM.
Information about the posts and educational/technical qualifications, prescribed criteria are as follows
Department Name (Department Name)
Women and Child Development, Chhattisgarh
Names of vacant posts (names of vacant posts)
Stenography (Hindi)
CG govt jobs in chhattisgarh 2024
Number of vacancies (Number of vacancies)
01
pay scale (pay scale)
As per the instructions of Director Employment and Training, Chhattisgarh Atal Nagar Nava Raipur, there is a provision of honorarium to guest lecturers for training work at the rate of Rs 140/- (one hundred and forty rupees) per hour for a maximum of five hours per working day. per month maximum Rs 15,000/- (Fifteen thousand rupees) Honorarium will be payable. Which will be variable as per the rate issued by the government from time to time. If the guest spokesperson is absent for more than one day on working days of the month, deduction will be made from the prescribed honorarium as per rules.
Last date of application (Last date of application)
Last date for submission of application is 12.08.2024 till 5:00 PM.
CG govt job vacancy 2024-25
how to apply (how to apply )
The application can be submitted in the prescribed format through speed post/registered post or in person to the Office Superintendent, Industrial Training Institute, Keshkal District - Kondagaon Chhattisgarh 494331.
1. Passed (10+2) examination from a recognized board or passed 11th or its equivalent examination and passed first year examination of graduate course from a recognized university.
2. Speed of 100 words per minute in shorthand from any recognized board/institution. (Skill test will be taken for speed.)
3.Candidates who are D.G.T. ATI/CTI/N.V.T.I/R. from higher training institutes of India. Wh. Must have passed T.I./I.T.O.T.
4. One year diploma/certificate in Data Entry Operator/Programming from a recognized institute and data entry speed of 10,000 KEY depressions per hour (skill test will be taken for the speed).
Application fee (Application fee)
Unreserved -
Other backward classes - 00
scheduled caste - 00
scheduled tribe - 00
Woman - 00
Handicapped - 00
EWS - 00
ex-serviceman - 00
terms and conditions (terms and conditions)
Age Range cg govt job 2025
The minimum age of the applicant should not be less than 18 years as on 01/01/2024. Required certificates like mark sheet of educational qualification, technical qualification, ATI/CTI and residence certificate and other qualification related certificates which On the basis that the application is being submitted it is mandatory to attach a self-attested photocopy. The affidavit attached with the application form is to be submitted on plain paper.
cg govt job 2025
Residential Criteria latest cg govt job 2024
It is mandatory for the applicant to be a native of Chhattisgarh, no rules related to reservation will apply in this. There will be no eligibility for leave other than government holiday. No claim of any kind for government service will be accepted.
cg govt job 12th pass hindi
All cg govt job 2024-2025 cg govt job vacancy in hindi Selection Process (Selection Process)
The posts for which C.T.I/A.T.I. For those posts, one year C.T.I./A.T.I. is required. Merit list will be prepared giving priority to the candidates having passed certificate on the basis of marks obtained in ATI/CTI (Examination) Technical Qualification (ITI/Diploma/Degree) examination.
CTI / A.T.I. In case the candidate holding the passing certificate is not available, the process of selection of the candidate with prescribed technical qualification will be done on the basis of the marks obtained in his technical qualification.
In case the applicant has passed more than one prescribed technical qualification certificate for the post of any profession/discipline such as National Vocational Certificate/National Apprenticeship Certificate/Degree in Engineering/Letter Degree in Engineering etc., the certificate in which the marks in the mark sheet are highest will be considered. Selection list will be prepared on the basis of that.
अधिक जानकारी के लिए आप सीधे विभागीय वेबसाइट /हमें mail के द्वारा जानकारी ले सकते है